चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर सहित ग्राम प्रधानों,जनप्रतिधियों व विकासखण्ड परिवार ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद,8 जोड़ो का निकाह वही 87 जोड़ो के कराए गए फेरे
चरथावल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 95 जोड़े एक-दूजे के हुए।जिनमें 8 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ।जबकि 87 जोड़ों के फेरे कराए गए ।रोहाना तिराहे पर एक मैरिज होम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर द्वारा किया गया।एक ही मंडप में जहां पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतों के जरिए निकाह पढ़वाया चरथावल खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार व चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर ने बताया कि 95 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।जिसमें 8 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ है।जिसमें 87 लोगों के फेरे कराए गए ।सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया है।जिसमें 35 हजार रुपये खाते में, 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान व 6000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए गए है।इन्होंने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन कराए गए हैं और उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया।इस मौके पर प्रधान सँगठन के अध्यक्ष अशोक पुण्डीर,किसान सेवा सहकारी समिति रोहाना के चेयरमैन अनिल त्यागी,साधन सहकारी समिति बिरालसी के चेयरमैन मोनी ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, बिरालसी प्रधान लोकेश पुण्डीर,अलीपुरा प्रधान कुशलपाल,महाबलीपुर प्रधान संजय त्यागी,राहुल प्रधान,जैकिराज सैनी,हसरत प्रधान,बधाई प्रधान धर्मेन्द्र,सुशील प्रधान,वीरपाल प्रधान,एडीओ शकील अहमद,सचिव मोहित बालियान, गौरव बालियान, सेठपाल,संजीव,अंकुर,सिद्धार्थ, आलोक,शमीम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़