एंटी रोमियो पुलिस ने मनचले युवक को किया गिरफ्तार

एंटी रोमियो पुलिस ने मनचले युवक को किया गिरफ्तार

तल्हेडी बुजुर्ग: एंटी रोमियो पुलिस टीम ने लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
मिली जानकारी के अनुसार *तारिक पुत्र इरशाद निवासी बादशाहपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर* गुरुवार को शाम के समय क्षेत्र के गांव बेगमपुर में ट्यूशन पढ़कर लौट रही लड़कियों पर फब्तियां कस रहा था।जिसे देखकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने उस मनचले युवक को पकड़कर घटना की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर मौजूद *ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि* ऐसे युवकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि लड़कियां सकुशल पढ़ाई कर घर वापिस लौट सकें।जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर संदिग्ध युवक की सूचना देवबंद कोतवाली एंटी रोमियो टीम को दी। सूचना मिलते ही एंटी रोमियो टीम से महिला उपनिरीक्षक वर्षा कुशवाहा और तल्हेडी बुजुर्ग चौकी प्रभारी अजय कसाना मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा मनचले युवक तारिक को गिरफ्तार कर देवबंद कोतवाली ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment