ग्वालियर। 12.01.2025 ग्वालियर ज़िले में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आने वाले मकर संक्रांति के त्यौहार के पूर्व थाना परिसर व बैरिक की साफ़ सफ़ाई के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें ग्रामीण थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिस तरह सिपाही व हवलदार थाने की साफ़ सफ़ाई करते हैं और थाना प्रभारी कक्ष को चमका कर रखते हैं उसी प्रकार थाना प्रभारी का फ़र्ज़ बनता है कि वह सिपाहियों की बैरिक में जाकर साफ़ सफ़ाई करें।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज दिनांक 12.01.2025 को थाना प्रभारी बिजौली प्रीति भार्गव ने विशेष सफ़ाई अभियान चलाया, जिसमें आरक्षकों की बैरिक में से जाले निकाले और स्वयं झाड़ू लगाकर सफ़ाई की। थाना प्रभारी के इस काम को देखकर सभी चकित रह गये और पुलिस कर्मियों ने भी थाना प्रभारी के साथ मिलकर थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया और जप्त माल को व्यवस्थित रखा गया। इस मौक़े पर पहुँचे एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल ने भी टीआई के अभियान में सहभागिता निभाई।
ग्वालियर पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त व कचड़ा मुक्त साफ़ स्वच्छ बनाने के लिए नियमित कार्य करती रहती है जिससे समाज को प्रेरणा मिलती है और अच्छा संदेश जाता है।