कोण्डागांव जिला के प्रभारी सचिव भीम सिंह का दौरा के दौरान लखपति दिदी कार्यक्रम में हुए शामिल

विजय साहू

प्रभारी सचिव श्री भीम सिंह ने आज कोंडागांव जिले का दौरा किया, जिसमें उन्होंने ग्राम संबलपुर में आयोजित लखपति दीदी पहल कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने महिला स्वसहायता समूहों से चर्चा कर उनकी आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। सचिव ने बनियागांव के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं और भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा की।

संबलपुर में बैंक सखी श्रीमती सुंशिता कश्यप के कार्यों और श्रीमती संगीता पटेल के सिलाई व्यवसाय की सराहना की। उन्होंने लखपति दीदियों को अन्य महिलाओं को सशक्त करने और गरीबी मुक्त गांव बनाने के लिए प्रेरित किया।

सचिव ने बनियागांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली और पुनर्वास के बाद स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र में बागवानी उपकरण और खेलकूद की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान, सचिव ने महिलाओं की आजीविका बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Comment