मामला जनपद बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव का है। जहां विगत 2 दिनों से अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा था। जिसमें बुधवार को पहले सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। उसके बाद फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश मेंहुती व उत्तर प्रदेश कानपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश मेहुती टीम के खिलाड़ियों ने तीन अंक से उत्तर प्रदेश कानपुर की टीम को पराजित कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया है।जिसमें आए हुए अतिथियों में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, व विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रभाकर सिंह पटेल समाजसेवी पी सी पटेल के द्वारा प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश मेंहुती टीम के कप्तान को ट्रॉफी व 11000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम उत्तर प्रदेश कानपुर टीम के कप्तान को ट्रॉफी व 5100 देकर सम्मानित किया गया। वही आयोजक डा, राममिलन पटेल व राजेश पटेल के द्वारा आए हुवे पूर्व बालीबल के खिलाड़ियों व अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट