तालाब पर अवैध कब्जा फैल रही है बीमारियां
एटा=जलेसर तहसील के गांव टपरिया में तालाब पर अवैध कब्जा होने के कारण गांव का गंदा पानी तालाब से निकलकर ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चे बीमार हो रहे है प्रशासन को बहुत बार अवगत कराने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई कुछ सुनवाई नहीं की गई
गांव का जो गंदा पानी तालाब की तरफ जाता है वो भी अब तालाब से बाहर निकल रहा तालाब की तरफ जो रास्ता जाता है वो भी पूरी तरफ गंदे पानी से खराब हो गया है
आम लोगों को मुसीबत का बहुत सामना करना पड़ रहा है वहीं छोटे छोटे बच्चे रास्ते में गिर गिर कर रास्ता पार करते हैं तालाब का पानी अवैध कब्जे की वजह से तालाब से बाहर निकल रहा है
*इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर योगेश यादव*