मेरठ विमर्श वाटिका का उद्घाटन राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर व मेयर हरिकांत ने फीता काटकर किया

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

 

परीक्षितगढ़ मेरठ में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के सामने प्रसिद्ध कवि गजलकार दुष्यंत कुमार की विमर्श वाटिका का उद्घाटन राज्य मंत्री सोमेन्द्र तौमर व मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने फीता काट कर किया। इस मौके पर दुष्यंत कुमार फाउंडेशन के संरक्षक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों ने देश को नई दिशा देने का काम किया था उनकी ग़ज़लें प्रेरणास्रोत रही हे। राज्य मंत्री सोमेन्द्र तौमर ने कहा कि वे दुष्यंत कुमार की याद में फाउंडेशन द्वारा बताए गए सभी कामों को शासन स्तर से कराने का प्रयास करेंगे। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि दुष्यंत कुमार फाउंडेशन द्वारा जो विमर्श वाटिका का प्रयास किया गया है उसके सौन्दर्य करण सहित सभी कार्य नगर निगम से कराये जायेंगे। दुष्यंत कुमार फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक राजेन्द्र सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन के सचिव राहुल त्यागी व उपसचिव युवराज त्यागी ने भी दुष्यंत कुमार के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इतिहासकार डाक्टर विघ्नेश त्यागी ने किया। इस मौके पर सभासद डाक्टर अनुराधा पूर्व पुलिस अधिकारी आशाराम त्यागी वरिष्ठ पत्रकार मुनेंद्र त्यागी राजकिशोर त्यागी शिक्षक नेता डाक्टर उमेश त्यागी निर्दोष त्यागी अजय त्यागी कुलदीप त्यागी सचिन त्यागी योगेन्द्र त्यागी प्रदीप त्यागी बबलू असौड़ा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment