हजारीबाग समहरणालय में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यकम निधारित किया गया 

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

हजारीबाग समहरणालय में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यकम निधारित किया गया

 

हजारीबाग:माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड रॉची के द्वारा झारखण्ड के सभी जिलों में दिनांक-22 जनवरी 2025 को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यकम निधारित किया गया है, जिसमें हजारीबाग जिला में भी पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), झारखण्ड रॉची की अध्यक्षता में आयोजित जन शिकायत समाधान में कुल-75 मामलें से 28 मामलें जमीन विवाद तथा 48 अन्य मामल जैसे (मारपीट, महिला अत्याचार, कांड दर्ज, अभियुक्त की गिरफ्तारी ईत्यादि) प्राप्त हुए, जिसमें 02 मामलों को कार्यक्रम स्थल पर ही निष्पादित किया गया है, शेष 73 मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment