रिपोर्टर
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को तेजी से लागू करने में जुटी हुई है। इसी के तहत अमरोहा पुलिस ने अपने सभी थानों को ई-ऑफिस सिस्टम से जोड़ने का काम पूरा कर लिया है।
अब अमरोहा पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो जाएंगे और पूरी तरह से ई ऑफिस सिस्टम पर काम करेंगे। इस बदलाव से पुलिस कार्यालयों में कागजों पर लिखा-पढ़ी का दौर खत्म हो जाएगा और स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में कदम बढ़ेगा।
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस बदलाव के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की तकनीकी जानकारी दी जा रही है।
इस ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा।