शहीद हुए इंस्पेक्टर को दी गई पुलिस लाइन में अंतिम सलामी उसके बाद उनका पार्टी शरीर पहुंचा उनके गांव।
सांसद अरुण गोविल ने बलिदानी सुनील कुमार को की आरती को कंधा दिया।
मवाना मेरठ संवादात प्रिंस रस्तोगी
शामली में मुठभेड़ में चार बदमाशों के ढेर कर घायल होने वाले STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बुधवार को बलिदान हो गया। गुरुवार को पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस दाैरान आईजी, एडीजी व एसएसपी और मेरठ सासंद ने भी उन्हें कंधा दिया।
बता दे शामली-करनाल बाॅर्डर पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दाैरान घायल हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर उपचार के दाैरान बुधवार को बलिदान हो गए। जाबांज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चार बदमाशों को ढेर करने के दौरान तीन गोलियां लगी थीं। दो गोली पेट और तीसरी गोली लिवर में लगी थीं। वहीं इस मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हुए थे। मंगलवार को घायल इंस्पेक्टर के पेट से चिकित्सकों ने तीन गोलियां निकाली थीं, जिसके बाद वे चिकित्सकों की देख-रेख में थे। गुरुवार को उनका बलिदान हुआ
पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद एसटीएफ के बलिदान इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को मसूरी गांव ले जाया गया। बलिदानी इंस्पेक्टर को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, एसएसपी STF लखनऊ घुले, सुशील चंद्रभान, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कंधा दिया। पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी के बाद इंस्पेक्टर्स सुनील कुमार का पार्थिव शरीर उनके गांव मसूरी ले जाया गया है। गांव में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।गुरुवार को बलिदानी इंस्पेक्टर सुनील कुमार का विरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गुरुग्राम से सीधा पुलिस लाइन ले जाया गया, वहां सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस दाैरान बलिदानी सुनील कुमार के परिवार में एकबेटा ,एक बेटी पत्नी,एक भाई अनिल कुमार,का रो रो कर बुरा हाल सभी की आंख नम हो गई।
पिता को श्रद्धांजलि देते हुए बिलख पड़ा बेटा, बेटी, क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या में सम्मानित लोग,
सांसद अरुण गोविल, जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, अश्वनी त्यागी एमएलसी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र लोकदल, जयपाल सिंह, बबलू चौधरी ,वरिंदर सिंह, पवन धीमान एडवोकेट, रमन चौधरी, अनिल चौधरी, अजीत सिंह , नितांत शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी, सामाजिक लोग, पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।