दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार एसोसिएशन वर्ष 2025 की कार्यकारिणी हेतु शुक्रवार को सचिव पद के लिए हुए चुनाव में, सचिव पद के कड़े मुकाबले में राकेश कुमार ने बाजी मार ली। राकेश कुमार को 77 मत मिले जबकि दिनेश कुमार को 62 मत ही प्राप्त हुए। इस तरह सचिव पद पर 15 मतों से राकेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए।
जबकि इसके पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर निर्विरोध चुन लिए गए थे।
शुक्रवार को चुनाव की प्रक्रिया पूर्वाहन 11:00 से शुरू हुई जो 3:30 बजे तक चला उसके बाद मतों की गिनती हुई। तत्पश्चात परिणाम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सचिव पद के लिए राकेश कुमार और दिनेश कुमार के बीच मुकाबला था जिसमें राकेश कुमार को निर्वाचित घोषित किए गए। जैसी ही चुनाव परिणामों की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रेमचंद यादव पहले ही अध्यक्ष पद पर एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध चुने गए थेl
सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिंह रामदुलारे गुप्ता अरुणोदय जौहरी व कृष्ण देव ने संयुक्त रूप से बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विपिन बिहारी,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के लिए दुबेश प्रकाश और राम सागर,उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर हेतु प्रदीप कुमार व कृष्णा नन्द तिवारी,कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेश रंजन जौहरी,सह सचिव पुस्तकालय पद हेतु बैजनाथ यादव, सह सचिव प्रशासन पीयूष कुमार तथा सह सचिव प्रकाशन एम जे अहमद गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर सदस्य पद के लिए सन्नो बानो एवं मनोज कुमार यादव को निर्विरोध चुने गए थे । आज शुक्रवार को मतगणना के बाद एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया l सदस्यों ने आशा व्यक्त किया कि नए कार्यकारी संगठन के हित में सकारात्मक और रचनात्मक कार्य करेंगे l
दुद्धी बार एसोसिएशन की पूरी टीम नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद यादव की अगुवाई में श्री संकटमोचन मंदिर एवं मां काली मंदिर जाकर मथा टेका और आशीर्वाद लिया। अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित टीम को फूल -मालाओ से लाद कर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव कैलाश कुमार गुप्ता कुलभूषण पांडे आदि अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह