रविदास जयंती की शोभा यात्रा व शबे बारात से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर अपर नगरायुक्त से मिले सपा

रविदास जयंती की शोभा यात्रा व शबे बारात से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर अपर नगरायुक्त से मिले सपा विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, दो ज्ञापन देकर शीघ्र व्यवस्था करने की रखी मांग

नगर निगम द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती से पूर्व शोभा यात्रा मार्ग की सभी सड़कों की मरम्मत, लाइट रिपेयरिंग, पेयजल व्यवस्था और जिन इलाकों में शोभायात्रा का स्वागत किया जाता है। उन सभी मार्गों पर स्थित नालों पर स्लैप डालने सम्बन्धित एक ज्ञापन विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा और पार्षद नितिन जाटव , पार्षद अहमद मालिक ,पार्षद स्वराज , पार्षद नदीम अंसारी, पार्षद परवेज मालिक , पार्षद हाजी फजलुर्रहमान, पार्षद इमरान सैफी , पार्षद फराज अंसारी , पार्षद कलीम मालिक , वरिष्ठ व्यापारी नेता अदनान प्रधान ने अपर नगर आयुक्त को दिया। उक्त ज्ञापन के संबंध में सपा नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोडा ने बताया कि हमने अपर नगरायुक्त को शबे बारात पर सहारनपुर नगर के सभी कब्रिस्तानो में सफाई, लाइट व पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एक संयुक्त पत्र दिया। इस दौरान अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि हमारे नगर में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते है और शबे रात के दिन हमारे अल्पसंख्यक समाज के भाई कब्रिस्तानों पर जाकर अपने परिवारिक जनों, संबंधियों एवं मित्रों की कब्र पर फातिहा, दरूद और दुआए पढ़ते हैं। इसलिए हमारा प्रयास यही है कि किसी भी को भी अपने धार्मिक कार्यक्रमों में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमने और हमारे साथी पार्षदों ने अपर नगरायुक्त से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नगरवासियों की सुख सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा समय से पूर्व ही अपनी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी जाए।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment