वैदिक मंत्रों से पूजन व नगर भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र
करमा विकास खण्ड के मदैनिया गांव में भोलेनाथ एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह से पूर्व में आवाहित देवी देवताओं का आचार्य एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन कराने के बाद मूर्तियों का अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधी वास का कार्यक्रम करने के बाद हनुमान जी एवं विशेश्वर महादेव की मूर्तियों को सजाकर वाहनों पर रखकर सैकड़ों की संख्या में जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के हिनौता, पड़रवा, सिरसिया ठकुराइ भरुहा माइनर,पगिया रोड, करमा बाजार से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचा। शाम को शय्याधिवास के बाद आरती का आयोजन हुआ। ब्रह्मानंद तिवारी एवं धीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को श्विश्वेश्वर महादेव एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शनिवार को भंडारे का आयोजन होगा।