संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में युवक की शुक्रवार की सुबह मिला शव क्षेत्र में हड़कंप। जानकारी के अनुसार
शुक्रवार की सुबह घर से 400 मीटर दूर नाले में पड़ा मिला। युवक के सिर, हाथ, पैर और कमर पर गहरी चोट मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन की जा रही है। युवक की पहचान अमित कुमार सिंह (25) पुत्र संगम सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अमित बृहस्पतिवार की रात कुछ सामान लेने एक दुकान
पर गया था। वहां उसका किसी से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर लौट आया। परिजनों के अनुसार अमित आमतौर पर अपनी दादी के साथ नए घर में सोता था, जबकि परिवार के बाकी सदस्य पुराने घर में रहते थे। ऐसे में रात में न जाने कब अमित कमरे से बाहर निकला और नाले की तरफ चला गया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। सुबह राहगीरों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिटी सीओ डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि पीढ़ी द्वारा एप्लीकेशन दिया गया है मामले की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।