बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर महिला से ठगे कई लाख
सहारनपुर की बेहट तहसील क्षेत्र की रहने वाली नुसरत बेगम के साथ ने प्रधानमंत्री को पोर्टल पर एक पत्र लिखकर अपनी व्यथा साझा की है. बताया है कि वे आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं.अपने बच्चों की परवरिश के लिए संघर्ष कर रही हैं. गरीबी के कारण उन्होंने अपने बच्चों को विदेश भेजने का फैसला किया, ताकि वे वहां जाकर अच्छा पैसा कमा सकें और परिवार की स्थिति सुधार सकें.
बताया कि गांव में किसी ने सलाह दी कि विदेश में काम करने से अधिक पैसा मिलता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. इसी दौरान एक एजेंट गुलफान से उनकी मुलाकात हुई. जिसने दावा किया कि वह उनके बच्चों को कुवैत भेज सकता है, जहां उन्हें 35,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. एजेंट ने इस प्रक्रिया के लिए 5,00,000 रुपये की मांग की. नुसरत बेगम ने ब्याज पर पैसे लेकर एजेंट को दिए और अपने दोनों बेटों अरशद और अरसील को विदेश भेजने की तैयारी की.
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़