मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सुरक्षा – “सेफ क्लिक अभियान

लोकेशन धार मध्य प्रदेश

 

दिनांक 03-02-2025

 

 

मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सुरक्षा – “सेफ क्लिक अभियान 2025″ के तीसरे दिन पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान के तीसरे दिन धार पुलिस ने धार शहर में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को किया गया Cyber Crime के प्रति जागरूक।

 

 

(अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों को सायबर अपराधों के संबंध में जागरुक करते हुए)

 

 

(सायबर सुरक्षा अभियान के दौरान स्कूल बच्चे फोटो लेते हुए)

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2025 से दिनांक 11 फरवरी 2025 तक आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरुक बनाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सायबर सुरक्षा – सेफ क्लिक अभियान 2025 चलाने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री डाँ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में स्कूल-कालेजो में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, ग्रामीण कस्बे के हाट-बाजार, शैक्षणिक संस्थाऩों में सायबर जागरुकता लाने के लिए जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ.,थाना प्रभारियो व उनि प्रशांत गुंजाल सायबर शाखा प्रभारी धार को निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में अभियान के तीसरे दिन 03 फरवरी 2025 को सायबर सेल धार टीम व्दारा धार शहर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में धार शहर के आदर्श रोड पर मनाये जा रहे गौरव दिवस के कार्यक्रमों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन एवं नगर पालिका धार के जनप्रतिनिधियों को सायबर सुरक्षा- सेफ क्लिक अभियान 2025 के तहत जनजागरुकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं, महिलाओ, बुजुर्ग तथा सभी आयु वर्ग के 300 से अधिक आमजन को वर्तमान में होने वाले Trending सायबर अपराधों जैसे DIGITAL ARREST, SHARE TRADING FRAUD, TELEGRAM TASK FRAUD, ZOOM CAR BOOKING FRAUD , GOOGLE CUSTOMER CARE NUMBER SEARCH FRAUD, , ONLINE JOB FRAUD, FAKE CUSTOMER CARE FRAUD LOAN FRAUD, OLX FRAUD, MATRIMONIAL SITE FRAUD, etc. तथा उनसे बचाव के तरीको से अवगत कराया गया एवं उन्हें Internet, Social Media के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया| साथ ही विशेष रूप से Mule Bank Account से संबन्धित जानकारी दी गई एवं नई SIM लेने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, Do’s एवं Don’ts से अवगत कराया गाय| छात्र-छात्राओं एवं आमजन को Cyber awareness Posters भी वितरित किए|

धार पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 11 दिवसीय चलाए जा रहे ” सेफ क्लिक” (सायबर जागरुकता अभियान) के तहत जिले के समस्त थाना अंतर्गत नगर, कस्बो, भीड़ भाड वाले ईलाको, हाट-बाजारो, मुख्य चौराहो, स्कूल-कालेज, लायब्रेरी आदि संस्थानो में धार पुलिस द्वारा नुक्कड़, नाटक, पेम्पलेट्स आदि माध्यम से ग्रामीण व्यक्तियों, बच्चो, छात्र-छात्राओ को सायबर, नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है, जो अभियान आगामी दिनो में भी जारी रहेगा।

 

धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडिया न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555

Leave a Comment

21:01