शासकीय कन्या शाला की छात्रा का जीएनएसटी मे चयन प्राचार्य और शिक्षको ने बधाई की उज्जवल भविष्य की कामना
चिचोली के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली मे अध्यनरत 2022-23 बेच की छात्रा कुमारी आशा काकोडिया पिता मंगलू काकोडिया ने शासकीय गांधी चिकित्सा भोपाल मे GNST परीक्षा पास कर शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में चयनित होने पर शाला परिवार प्राचार्य एस आर माली शिक्षकगण पुनीत कुमार वर्मा रूपेश चिमटे मोहिनी बसनेरिया और संपूर्ण स्टाफ ने आशा काकोडिया ने फूल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर बधाई प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की