हाईवे जाम करने पर बजरंग दल महामंत्री समेत 25 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। अमरोहा जिले में एक नाबालिग़ लड़की के अपहरण मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है गजरौला कोतवाली पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक और जिला महामंत्री समेत 12नामजद और 20 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है घटनाक्रम के अनुसार एक समुदाय विशेष द्वारा नाबालिग़ का अपहरण किए जाने और 18 दिनों तक उसकी बरामदगी न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिवार के साथ मिलकर थाने का घेराव किया इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जाम में एक एंबुलेंस भी फस गई जिसमें एक मरीज को ले जाया जा रहा था एसपी के निर्देश पर दारोगा समरपाल की शिकायत के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया है कई घंटों तक चले इस जाम से वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ब्यूरोचीफ अनूप सारस्वत