खबर सहारनपुर मंडल से
राना पब्लिक स्कूल में आँखों का निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर: राना पब्लिक स्कूल में स्व. श्री लियाकत अली और श्रीमती आमना खातून की याद में एक निःशुल्क विराट नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन पूर्व विधायक नूर सलीम राना और प्रधानाचार्य नरेंद्र देव शर्मा ने किया।
यह कैंप वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान प्रेम पूरी मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति अग्रवाल और उनकी टीम ने सैकड़ों मरीजों की आँखों की जांच की। इस कैंप में 350 से अधिक मरीजों की आँखों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ भी दी गई। साथ ही 50 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन भी निःशुल्क किए गए।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मोहम्मद अबरार, चौधरी ज़फरयाब अली, डॉक्टर खालिद, सलीम सभासद शाहिद आलम सभासद, असद एडवोकेट, गय्यूर अली, जहाँगीर, बाबू प्रधान और जुनैद प्रधान ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कैंप में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सक्रिय योगदान रहा।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़