कठूमर क्षेत्र में गौ तस्करो के हौसले बुलंद पुलिस को 5 दिन का ग्रामीणों ने अल्टीमेट दिया है की इसका खुलासा जल्दी से जल्दी किया जाए क्योंकि इसमें ग्रामीणों का भी हाथ बताया जा रहा है।
आज रात्रि 9:00 बजे अरुआ गांव से सीताराम का नगला वाले रास्ते के मध्य 2 पिकअप गाड़ी और चार मोटरसाइकिल के साथ कुछ गौ तस्कर गायों को पिकअप के अंदर बैठा रहे थे! उसी समय
सीताराम का नगला निवासी भीमसिंह जाटव मजदूरी करके अपने घर जा रहे थे!भीमसिंह स्थिति देखते हुए उनको रोकने लगा!लेकिन गौ तस्कर अधिक होने के कारण दोनों गाड़ियों मे कुछ गायों को भगा ले गए और कुछ उसी स्थान पर रह गई!
लेकिन भीम सिंह ने एक एक मोटरसाइकिल वाले को पकड़ लिया लेकिन उसके साथियों ने उस भीमसिंह पर हमला कर दिया लेकिन भीम सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं करते उसको छोड़ा नहीं और अपने गांव की तरफ जोर-जोर से पुकारने लगा और गांव में फोन कर दिया तभी सीताराम नगला ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया और पुलिस को दो मोटरसाइकिल और एक गौ तस्कर हवाले किया और नगला सीताराम कुछ लोगों ने मुझे फोन किया मे पुलिस थाने पहुंचा और मौके पर गौ तस्कर और दोनों मोटरसाइकिलो की फोटो वीडियो बना लिए गए हैं!कल सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी!ताकि गौ तस्कर से उनके साथियों के नाम एवं क्षेत्र में कौन लोग उनकी मदद करते हैं सबका नाम उजागर हो जाए!
जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
सभी लोग सुबह 9 पुलिस थाने पहुंचे
निवेदक-गो सेवक डॉ.दिगंबर 9660796040