हिंडौन सिटी में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। भीम आर्मी के संभाग प्रभारी रिंकू जाटव और आजाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शुक्रवार से धरने पर बैठे हैं।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बयाना रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में पिछले महीने हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इसके अलावा,220 केवीमहवारोडपर एक दलित युवक के साथ हुई घटना मे सोमली व फुलवाड़ा में हुई हिंसा के मामलों में भी एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।संगठन पहले ही एसडीएम और एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण यह धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।धरने में सतीश कुमार रिंकू जाटव,उम्मेद सिंहऔर बाबूलालआदी लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सभी मामलों में कार्रवाई कीजाएऔरदोषियोंको गिरफ्तार किया जाए।
*न्यूज़ रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली राजस्थान*