आपरेशन क्लीन
थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत 10 माल मुकदमाती एवम सट्टा पर्ची,पेन्सिल व गत्ते को जमींदोज किया गया
जुआ अधिनियम से सम्बंधित 53 मुकद्दमो में बरामद 39,065 रूपए की धनराशि राजकीय कोष में हुई जमा
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे
सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव,नायब तहसीलदार बेहट मुकुल सागर,वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मनोज गुप्ता एवम ग्राम प्रधान माण्डूवाला विजयपाल सिंह की देखरेख में
माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद थाना थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने अवैध शस्त्रों,,सट्टा पर्चा,गत्ता तथा पेन्सिल को किया जमींदोज
जिलाधिकारी मनीष बंसल,एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे थाना फतेहपुर पुलिस ने आज अवैध शस्त्र व सट्टा पर्चा,गत्ता एवम पेंसिल की विनष्टीकरण की प्रक्रिया को पुरा करने के बाद पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में 4 मुकददमो में पकड़े 3 तमंचे,6 जिंदा व 1 खोखा कारतूस को तुडवाकर एक गहरा गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया।आपको यह भी बता दें,कि जुआ अधिनियम से संबंधित 53 मुकद्दमों में बरामद 39,065 रूपए की धनराशि को राजकीय कोष में जमा किया गया।बता दें,कि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के तुरंत बाद अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत पकड़े 3 तमंचे, कारतूस 6 जिंदा व 1 खोखा कारतूस को आपरेशन क्लीन अभियान। के चलते तुड़वाकर सभी कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद थाना फतेहपुर के पास ही खाली पड़ी जमीन मे जेसीबी मशीन से एक गहरा गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया,जिसमें सट्टा पर्ची,गत्ता व पेन्सिल भी शामिल है।आपको बता दें,कि इस अवैध शस्त्र की विनष्टीकरण की सभी प्रक्रियाओं को पुरा करने में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार काफी समय से लगे थे।जिसे आज पुरा करने के बाद अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत पकड़े गए सभी शस्त्रो को तुड़वाकर नष्ट कर दिया गया था तथा सट्टा पर्चा,गत्ता पेंसिल सहित सभी शस्त्रो को जमीन मे दफन कर दिया गया।इस मोके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव,वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मुकुल गुप्ता,नायब तहसीलदार बेहट मुकुल सागर,माण्डूवाला के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह के अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार शर्मा एवम एचएम नीतू कुमार मोजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़