
( 5 आदिवासी दफाईयों के 145 ग्रामीणो को मिला स्वास्थ्य लाभ )
ग्वालियर- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले के भितरवार ब्लॉक के 5 पीव्हीटीजी वाले ग्रामो की आदिवासी दफाईयों में स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर द्वारा ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में लगाये गये हैं , इन शिविरों का उद्देश्य आदिवासी दफाईयों में निवासरत हमारे भाई-बहनों को जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं आ पाते हैं उन्हें घर पर ही स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ मिल सके इस हेतु स्वास्थ्य शिविर पीव्हीटीजी वाले ग्रामो लगाये जा रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि भितरवार के निम्न ग्रामों की आदिवासी दफाईयों में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये।
1- ग्राम अमरौल की आदिवासी दफाई शहराना कुल मरीज -9
2- ग्राम बनबार की आदिवासी दफाई गोकुलपुराकुल मरीज-46
3- ग्राम रिठोदन की आदिवासी दफाई हरिओमपुरा कुल मरीज- 42
4- ग्राम बागबई की आदिवासी दफाई संजय नगरकुल मरीज-40
5- ग्राम गोहिन्दा की आदिवासी दफाई बांसोंडी कुल मरीज-8
कुल उक्त 5 पीव्हीटीजी वाले आदिवासी दफाई में 145 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।