संत शिरोमणि रविदास को आदर्श मानकर युवक ने लिया सात फेरे
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
घोरावल/सोनभद्र। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत राजस्व गांव पिडरिया के इमलिया गांव में
शिरोमणि को आदर्श मानकर दलित समुदाय के एक युवक ने एक युवती से साथ फेरे में बंध गया।
बता दें कि युवा समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत हिनौता निवासी अजय कुमार सिंह लल्लू कोटेदार ने एक समाज दलितों के मसीहा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम तरीके से विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाता है।
उत्तर प्रदेश शासन के मनसा अनुरूप प्रेरित होकर गरीब कन्याओं के कन्यादान एवं हाथ पीले करने की प्रेरणा मिली जिससे उक्त ग्राम वासियों एवं युवाओं के सहयोग एवं समिति के प्रबंधक जय राम मास्टर एवं दिनेश कुमार के साथ मिलकर समाज के दबे कुछले एवं गरीबों की सहायता के लिए आगे आए आज संत शिरोमणि के जन्मदिवस पर जातिवाद एवं को प्रथाओं से निजात दिलाने वाले संत शिरोमणि रविदास के आदर्शों पर चलकर छुआ छूत एवं सामंतवादी व्यवस्था एवं कुरीतियों का परित्याग करते हुए क्षेत्र के सम्मानित लोगों की सेवा करना प्रेरणा मिली। आज लगभग कई जिलों से आए हुए रविदास पंथी लोगों का समिति के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोती सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य हीरालाल सिंह के द्वारा साहित्य के मूर्धन्य व्यक्ति शंत शिरोमणि रविदास के जीवन पर उनके द्वारा प्रकाश डाला गया। समिति के पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए नव दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं आशीर्वाद दिया कहा कि हमारे महाविद्यालय एवं संस्था द्वारा और असहायक एवं गरीब बच्चियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रकार की सुविधा दी जाती है। इस अवसर पर श्याम बिहारी मौर्य विजय कुमार दिनेश कुमार सीताराम अजय यादव रामकिशन सत्येंद्र कुमार विजेंद्र कुमार एवं मंच पर उपस्थित गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार मास्टर ने किया।