सिंटेक्स कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया धुंए का गुबार, डेढ़ सौ घर कराई खाली, कोई हातात नहीं,फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद, डीएम,एसएसपी सीएमओ सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद
इंडियन टीवी न्यूज़,
संवाददाता अनूप सारस्वत,
मरादाबाद।शहर में सिंटेक्स कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई, पानी के टैंक और पीवीसी पाइपों में शॉर्ट की जानकारी गुरुवार दोपहर 3:00 बजे हुई आग़ इतनी भीषण थी की धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिख रहा था 12 अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही डीएम एसपी के साथ सीएमओ भी मौके पर पहुंचे, लगभग 150 घरों को खाली कराया गया गोदाम के मालिक सनी दुबे आग लगी देख रो पड़े उन्होंने कहा कि जिंदगी भर की कमाई बर्बाद हो गई,कटघर के हनुमान मूर्ति तिराहा के पास सिंटेक्स कंपनी का गोदाम है यहां प्लास्टिक की आइटम की बड़ी स्टोरेज थी आग़ भड़कने के बाद पीतल बस्ती को जाने वाले रास्ते को बंद करवा दिया गया ताकि रोड पर चलने वाले लोग आग़ की चपेट में ना आ जाएं, मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई, आधिकारियो ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है यह अभी तक क्लियर नहीं है, गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ है इसलिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के घरों की छत पर चढ़कर पानी की बौछार करना शुरू कर दिया, ड्रोन से भी लगातार मॉनिटरिंग की गई अधिकारी ने बताया कि अंदर प्लास्टिक का सामान भरा हुआ है इसलिए बार-बार आग भड़क रही थी हालांकि अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है एक महिला वंदना शर्मा ने फायरफाइटर को बताया कि उनका भाई अखिल श्रोतरीय भी इस गोदाम में फंसा हुआ है वह इस गोदाम में अकाउंटेंट है महिला को सुनकर फायरफाइटर ने नए से सर्च अभियान चलाया और अखिल को बाहर निकाल लिया गोदाम के अंदर प्लास्टिक आइटम की स्टोरेज थी आग़ से जलने की वजह से 1 किलोमीटर के एरिया में सांस लेना मुश्किल होने लगा हर तरफ धुआं ही धुंआ फैल गया, इसलिए भी लोगों को बाहर भेजा गया महिला बच्चों को खास तौर पर घरों से बाहर निकल गया इस दौरान खुद डीएम और एसएसपी ने माइक लेकर अनाउंसमेंट करते दिखे, एस एसपी सतपाल अंतिल ने कहा मैं डीएम,सीएम, ओर हमारे सारे मजिस्ट्रेट मौके पर आ गए हैं आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है एक कर्मचारी और एक चौकीदार अंदर फंसे थे उन्हें निकाल लिया गया है इस आग से कोई झुलसा नहीं है सब सुरक्षित है एहतियात के तौर पर आसपास के घर खाली करवाए गए हैं फायरफाइटर को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अंदर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया आग बुझाने के लिए करीब 26 फायर फाइटर लग रहे आग़ पर काबू पाने के लिए रामपुर और अमरोहा से भी फायर फाइटर बुलाये गये थे इसके अलावा प्राइवेट एक्सपोर्ट कंपनी के फायर टेंडर्स को भी मौके पर बुलाया गया।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।