एटा। थाना मलावन पर एक सूचना दी गई कि जिसमे हितेश कुमार पुत्र नेत्रपाल शाक्य निवासी ग्राम दतौली थाना मलावन ने वादी की पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर अपने साथियों को उक्त वीडियो व फोटो वायरल कर दिए तथा वादी के पुत्र के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुये वीडियो व फोटो वायरल ना करने के एवज में 1.5 लाख रुपये की मांग की है। इस सूचना पर थाना मलावन पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं शनिबार को थाना मलावन पुलिस द्वारा मात्र 10 घण्टे के अन्दर फरार चल रहे नामजद अभियुक्त हितेश कुमार पुत्र नेत्रपाल शाक्य निवासी ग्राम दतौली थाना मलावन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल