
जबेरा नगर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन
आज होगा पूज्य आर्यिका मां प्रशांतमति माता जी का पिच्छिका परिवर्तन समारोह
सिंग्रामपुर/// जबेरा संत शिरोंमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं 108 समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जबेरा नगर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूज्य आर्यिका मां 105 प्रशांत मति माताजी व आर्यिका मां विशुद्ध मति माताजी के मंगल सानिध्य में संपन्न हो रहा है नगर में इस समय धर्म वर्षा हो रही है। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी के द्वारा सुबह से ही अभिषेक, शांति धारा इसके उपरांत विधान व शाम को महाआरती व मंगल प्रवचन संपन्न होते हैं।आज विधान में ब्रह्मचारी संजू भैया के द्वारा 1008 अर्ध समर्पित किए गए। इसके उपरांत पूज्य आर्यिका मां के मांगलिक प्रवचन संपन्न हुए। जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों के लोगों की उपस्थिति रही। आज 23 फरवरी दिन रविवार को पूज्य आर्यिका मां के चातुर्मास के उपरांत पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन दोपहर 1 किया जाएगा। जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज जबेरा के लोगों ने जबेरा सहित के आसपास के ग्राम सिंग्रामपुर,नोहटा,सगरा,बनवार, चोपरा, परवाहा,दमोह, कटंगी सहित विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की अपील की है।