देवबंद में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, 5 लोग गंभीर घायल

खबर सहारनपुर के देवबंद से

देवबंद में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, 5 लोग गंभीर घायल

, देवबंद के भायला फाटक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें मेरठ रेफर किया जा सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बस चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों लोगों का कहना है कि रोडवेज बसों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment