महाराष्ट्र, चंद्रपूर (क्रिष्णाकुमार चंद्रपुर संवाददाता*)
राजुरा, 22 फरवरी: आसिफाबाद से चंद्रपुर रोड पर लक्कड़कोट गांव के पास स्थित आरटीओ चेक पोस्ट पर कार्यरत सहायक मोटर वाहन निरीक्षक शिवाजी विभूते और उनके अधीन काम करने वाले निजी व्यक्ति जगदीश डफडे को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अमरावती की टीम ने ट्रक चालकों से 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया राजुरा पुलिस स्टेशन में चल रही है।
राजुरा तालुका में महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा पर लक्कड़कोट गांव के पास आरटीओ चेक पोस्ट है। हालांकि, स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के बीच चर्चा है कि यह चेक पोस्ट हमेशा विवादों में घिरा रहता है। आरोप है कि चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारी वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं और उनसे पैसे वसूलते हैं। हालांकि, संबंधित विभाग द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
तेलंगाना से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश होते हुए चलने वाले एक ट्रक मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अमरावती भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल जाल बिछाकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से 56,100 रुपये नकद भी बरामद किए गए। ट्रक चालकों द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि आरटीओ कर्मचारियों और उनके द्वारा रखे गए निजी एजेंटों द्वारा चेक पोस्ट पर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है।