पत्रकारों व देवबंद कोतवाल के बीच हुई गलत फहमी का हुआ पटाक्षेप
नागल
देवबंद कोतवाल व तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के पत्रकारों के बीच एक घटना को लेकर हुई आपसी गलत फहमी के बाद तल्हेडी बुजुर्ग चौकी पर धरने पर बैठे पत्रकारों के बीच पंहुचे देवबंद कोतवाल ने कहा कि कवरेज करने से रोकने का उनका कोई मंतव्य नही था।मेरी बात से अगर कोई पत्रकार साथियों को ठेस पंहुची हो तो मुझे खेद है। पत्रकारों का हमेशा सहयोग मिला है और उनका सम्मान रहेगा। इस दौरान मनोज सिंघल, मनसब अली परवेज, ओ पी जैन, राहुल नौसरान, शकील अहमद, फहीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी,एस डी गौतम, कुलदीप कश्यप, अजीत त्यागी, मोनू कश्यप, विनोद शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़