जिला सोलन,सनावर, हिमाचल प्रदेश 

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल

जिला सोलन,सनावर, हिमाचल प्रदेश – अपने समग्र विकास की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, लॉरेंस स्कूल, सनावर ने सफलतापूर्वक ‘आई कैन’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस वर्ष कॉन्फ्रेंस का विषय था “VUCA वर्ल्ड में दिल से नेतृत्व – छात्र नेताओं के लिए एक विशेष रिट्रीट”। यह सम्मेलन कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक समृद्ध मंच बना, जहां उन्होंने नेतृत्व और जीवन कौशल को विकसित किया।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी सीमाओं से बाहर जाकर इंटरैक्टिव गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण सॉफ्ट स्किल्स और नेतृत्व क्षमता को निखारने का अवसर प्राप्त किया। छात्रों को विभिन्न कार्यशील समूहों – राजनीतिक दल, विज्ञापन और मार्केटिंग, उद्यमिता, और मीडिया हाउस में विभाजित किया गया, जिससे उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को नई दिशा मिली। अभूतपूर्व ऊर्जा से भरपूर  ‘आई कैन’ कॉन्फ्रेंस ने एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध की, जो छात्र नेतृत्व को निखारने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

कॉन्फ्रेंस का समापन एक भव्य समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक अद्भुत शास्त्रीय नृत्य से हुई, जिसे दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा खूब सराहा गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया। ‘बेस्ट कॉर्पोरेट हाउस सीईओ’ का पुरस्कार विवान टुटेजा को मिला और ‘बेस्ट मीडिया हाउस सीईओ’ का खिताब सिद्धिविनायक शर्मा ने जीता। जहाँ एक तरफ बेहतर नेतृत्व कुशल के लिए कीरत संधू को सत्तारूढ़ पार्टी का प्रधानमंत्री घोषित किया गया, वहीं आमेर कोहली को विपक्षी दल के प्रभावशाली नेता के रूप में विशेष प्रशंसा मिली।

मुख्य अतिथि डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने और नेतृत्व गुण विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय की समृद्ध विरासत और इसके पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने छात्रों को संचार, सहानुभूति, आत्मविश्वास, संघर्ष समाधान और टीम वर्क जैसी सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करने की सलाह दी, ताकि वे भविष्य में भारत के प्रभावी नेता बन सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हिम्मत ढिल्लों ने धन्यवाद ज्ञापन में सम्मेलन के संस्थापक और प्रमुख संसाधन व्यक्ति अक्षित बत्रा के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने सम्मेलन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,

“अनुभवात्मक शिक्षण की यह विधि हमारे विद्यालय की नई शिक्षा नीति (NEP-2020) को पूर्णत: लागू करने की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

Leave a Comment