खबर सहारनपुर के चिलकाना से
रक्त दान शिविर का किया आयोजन ऱक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं
चिलकाना फैज फार्मा क्लीनिक एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
चिलकाना फैज फार्मा क्लिनिक ओर अखिल भारतीय व्यापार मंडल चिलकाना के संयुक्त तत्वाधान मे आज एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 65 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉक्टर सानू डायरेक्टर किरण ब्लड सेंटर ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि हमारे एक प्रयास से किसी की जिंदगी बच सकती है।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी के द्वारा फीता काटकर की गई। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के नगर महामंत्री आशु सैनी,उपाध्यक्ष डॉ रिजवान कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर फरमान ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। आयोजको के द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर नासिर, आफताब गाड़ा,डॉक्टर परवेज, सूफी सगीर,तौकीर सभासद,सोमपाल सैनी, सचिन, रोहन, राव जब्बार,राकेश ऐरन, मोहम्मद अहमद मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़