
नगर परिषद बरोदिया कलां ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों को करना पढ़ रहा बिजली की समस्या का सामना
ठेकेदार की मनमानी बनी ग्रामीणों की परेशानी
महेंद्र पाण्डेय
सागर (मालथोन)। नगर परिषद बरोदिया कला में ठेकेदार की मनमानी चल रही है आए दिन लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है विद्युत केवल नगर परिषद कला के वार्ड क्रमांक 12 बिरसा मुंडा वार्ड एवं कई अन्य गांव में जो परिषद से जुड़े हुए हैं उन ग्रामीणों में विद्युत केबल डालने का काम परिषद द्वारा करवाया गया पर ठेकेदार की मनमानी के चलते विद्युत केबल को उल्टा सीधा डाल दिया एवं ना तारों को निकाला गया और एक ही दिन में काम करके फ्री हो गए ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और आए दिन लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है कभी कभी बिजली सिंगल फेस सर्किट होता है है पहले पूरे गांव में तीन फेस आते थे उन्होंने तीन फेस की जगह जल्दबाजी करके सिर्फ एक फेस को चालू किया दो फेस तभी से बंद है जिससे लोग और भी परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि कभी-कभी एक फेस चला जाता है तो दूसरे से फेस से बिजली जला लेते थे पर ऐसा नहीं हो पा रहा जिससे लोगों में आक्रोश है बहुत परेशान है उनको भरपूर बिजली नहीं मिल रही है ठेकेदार सिर्फ अपना उल्टा सीधा काम निकालकर अपने बिल पास करवाने में लगे हुए हैं और ग्रामीणों का नहीं सोच रहे हैं कि आपकी जल्दबाजी लोगों की बड़ी परेशानी बनी हुई है नगर परिषद होने के बावजूद भी लोगों को परिषद की सुविधाओं नहीं मिल पा रही है