
सांवलीगढ़ रेंज में अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई: तीन आरोपी गिरफ्तार
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
साओलीगढ़ रेंज के चुनाखापा गांव में वन विभाग ने अवैध शिकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। 26 फरवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने खोज बिन शुरू की। मौके से 78 किलोग्राम जंगली सूअर का मांस जब्त किया गया, प्राथमिकी जांच मे सामने आया कि आरोपियों ने पहले जंगली सूअर को करंट लगाकर मारा और फिर कुल्हाड़ी से काटकर मांस निकाला।
27 फरवरी को वन विभाग ने तीनों आरोपियों—मंगलू, झिल्लू और रामकिशन को गिरफ्तार किया। झिल्लू आदतन अपराधी है, जिसकी आपराधिक गतिविधियों का पहले भी रिकॉर्ड रहा है।
आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ दिनों पूर्व दक्षिण बेतूल वन मंडल मे भी ऐसा मामला सामने आया था जिसमें गिरोह द्वारा जंगली सुअर के मांस का व्यापार महाराष्ट्र जाकर किया जा रहा था, उस दृष्टि से भी जांच कि जा रही है।