
हैडलाइंस
बेल्जियम की राजकुमारी बिजनौर में
रिपोर्टर
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
एंकर:बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर पहुंचीं। जिले में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी पोटेटो प्रोडक्ट की दूसरी यूनिट लगा रही है। इसी के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें राजकुमारी ने भूमि पूजन किया। इस यूनिट से क्षेत्र के किसानों और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।
वीओ: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड हेलीकॉप्टर से बिजनौर पहुंचीं, जहां मंत्री सुरेश खन्ना और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एग्रिस्टो मासा कंपनी 750 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, जिससे फैक्ट्री की क्षमता 7500 से बढ़कर 75000 मीट्रिक टन हो जाएगी। इस निवेश से 2500 से अधिक किसानों को फायदा होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग के लिए सुरक्षित राज्य है और सरकार हर इन्वेस्टर को पूरा सहयोग दे रही है।
वेव ग्रुप के मालिक मनप्रीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से 500 किसानों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही थी। कंपनी फ्रेंच फ्राई, पोटैटो पाउडर और अन्य आलू उत्पादों का उत्पादन करेगी, जिनका एक्सपोर्ट फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और इटली समेत कई देशों में किया जाएगा। बिजनौर में इस यूनिट के साथ ही वेजिटेबल प्रोसेसिंग और आलू से शराब निर्माण की अन्य यूनिट भी स्थापित की जाएंगी। यह निवेश किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करेगा और उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख फूड प्रोसेसिंग हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।