अवैध शराब तस्करी में महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी में महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

₹1,01,210/मूल्य की 53.38 लीटर शराब एवं मोटरसाइकिल जब्त

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार थाना चिचोली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने 1 मार्च 2025 को बैतूल-खंडवा रोड पर ग्राम नांदा के पास फॉरेस्ट बेरियर के समीप घेराबंदी की। रात 8:10 बजे से 10:30 बजे के बीच की गई इस कार्रवाई में दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल (क्रमांक MH-27-DM-1983, बजाज पल्सर) पर सफेद रंग की बोरियों में अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. प्रशिक पिता प्रभुदास चक्रवर्ती, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बैरागढ़, थाना धारणी, जिला अमरावती, महाराष्ट्र।

2. महेन्द्र सिंह पिता हरिशंकर पालवी , उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम चिकलड़ाना, थाना धारणी, जिला अमरावती, महाराष्ट्र।

जप्त सामग्री:

शराब:

देशी शराब (गोल्डन संतरा):17.28 लीटर (96 क्वार्टर, प्रत्येक 180 एमएल)

देशी शराब (खास लाइम पंच): 8.82 लीटर (49 क्वार्टर, प्रत्येक 180 एमएल)

देशी शराब (गुलाबी संतरा):13.86 लीटर (154 क्वार्टर, प्रत्येक 90 एमएल)

देशी शराब (मीठी सौंफ):13.32 लीटर (148 क्वार्टर, प्रत्येक 90 एमएल)

कुल शराब:53.38 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹21,210/-

वाहन:बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MH-27-DM-1983), अनुमानित मूल्य ₹80,000/-

कुल जप्त सामग्री का मूल्य: ₹1,01,210/-

आरोपियों के पास से शराब के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

बैतूल पुलिस की अपील

बैतूल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अवैध शराब तस्करी और बिक्री के संबंध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी सतर्कता और सहयोग से हम समाज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Comment