रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर। मालाखेड़ा बड़ेर गांव में विद्युत विभाग द्वारा गलत बील जोड़ा जा रहा है एक गरीब परिवार के अन्य बीपीएल परिवार का बिल बकाया राशि विश्राम गुर्जर के जबरदस्ती जोड़ा गया है लेकिन विश्राम गुर्जर ने बताया कि उनके पिताजी 2002 के बाद बीपीएल में नहीं रहे यदि बीपीएल में उनके पिताजी है तो उसको 2002 से लेकर आज तक की सभी सरकारी सुविधाएं दिलाई जाए और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बीपीएल का कनेक्शन है 2008 में लगाया गया लगाया गया था लेकिन हरिकिशन पुत्र कन्हैयालाल के नाम से कनेक्शन है जब कि हरिकिशन पुत्र कन्हैया गुर्जर बीपीएल में नहीं है तो बिजली कनेक्शन उनके नाम कैसे हो सकता है। विश्राम गुर्जर ने प्रमाणित कर दिया कि मेरे पिताजी हरिकिशन गुर्जर है ना कि हरिकिशन पुत्र कन्हैयालाल बड़ेर के बास में बीपीएल का लाभ उठा रहा है, लेकिन विद्युत विभाग मालाखेड़ा के कर्मचारी श्री राम प्रजापत (टी.एस) ने अन्य व्यक्ति से मिली भक्ति कर के यह बिल विश्राम गुर्जर पुत्र कन्हैया गुर्जर के नया कनेक्शन में बिल जुड़वा दिया गया है विद्युत विभाग का लाइनमैन रामफूल ने भी विश्राम गुर्जर को प्रताड़ित किया, बड़ेर अनेकों खामियां हैं विद्युत विभाग के कर्मचारी उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं विद्युत विभाग में बहुत बड़ी गड़बड़ी चल रही है इस पर बड़े अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।