विराट शिव महोत्सव शिव चर्चा का आयोजन 9 मार्च को, तैयारी पूरी

विराट शिव महोत्सव शिव चर्चा का आयोजन 9 मार्च को, तैयारी पूरी

दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के त्रिभुवन फील्ड राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान पर 9 मार्च को होने वाले विराट शिव महोत्सव शिव चर्चा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। विराट शिव चर्चा शिव महोत्सव को ब्रह्मलीन श्री स्वामी हरिंद्रानंद के पुत्रवधु बरखा आनंद शिव चर्चा पर संबोधन करेंगी। इस बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश कुमार गुप्ता सीताराम सूर्य देव कौशल्या देवी शिव कुमार भोला सोनी बसंती देवी विमला देवी ममता चंचला देवी मंजू रीता देवी ने संयुक्त रूप से बताया की 9 मार्च को भव्य विराट शिव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।विराट शिव महोत्सव में प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से शिव शिष्य परिवार शामिल होंगे ।शिव महोत्सव के आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर क्षेत्र व अन्य पड़ोसी प्रदेशों में प्रचार प्रसार किया गया है ।
।उन्होंने शिव शिष्यों व शिव प्रेमियों को विराट शिव चर्चा में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा बरखा बहन के विचारों को सुनकर अपने में आत्मसात करने की लोगों से अपील की है ।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment