नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान शिविर: मानवता की अनूठी मिसाल
हजारीबाग, 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का अहम योगदान रहा। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन और प्रकोष्ठ के प्रदेश उपसचिव कुमार गौरव द्वारा किया गया।
शिविर में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल रक्तदान को प्रोत्साहित करना था, बल्कि महिलाओं को भी समाज में रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। शिविर की शुरुआत श्रीमती सुदर्शना राय और काजल कुमारी ने रक्तदान कर की, जो महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण बना। उनके इस पहल से प्रेरित होकर कई अन्य युवाओं ने भी रक्तदान किया।
20 रक्तदाताओं ने दिया जीवनदान
इस रक्तदान शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इनमें प्रमुख रूप से विक्रमादित्य सिंह, शंकर साहू, नमेश कुमार, सौरभ सिन्हा, बसंत कुमार, प्रियम राय, नंदन कुमार, गोल्डन कुमार केशरी, आदित्य कुमार, विशाल कुमार दास, संजय कुमार, पप्पू कुमार, सत्येंद्र कुमार, सौरभ कुमार ओझा, मुन्ना कुमार, गौतम, मुकेश कुमार यादव सहित कई युवा शामिल थे।
रक्तदान करने के बाद सभी रक्तदाताओं को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है और यह जरूरतमंदों के जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोग आगे आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित होते हैं।”
महिलाओं की भागीदारी रही उत्साहजनक, परंतु कुछ बाधाएँ आईं
शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी रही, लेकिन कुछ महिलाओं को कम हीमोग्लोबिन और कम वजन के कारण रक्तदान करने से वंचित रहना पड़ा। हालांकि, आयोजकों ने उन्हें भविष्य में रक्तदान के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी।
शिविर की सफलता में इन लोगों का रहा विशेष योगदान
इस शिविर को सफल बनाने में भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा शिकायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपसचिव कुमार गौरव, अध्यक्ष पायल अग्रवाल, अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, सचिव राज पासवान, स्मृति रानी, जिला उपाध्यक्ष साहनी नाज, पप्पू कुमार, सौरभ सिन्हा, संजय कुमार और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेडिकल टीम की ओर से डॉ. नीरज कुमार, टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, शमशाद, आर. खैरी, मोकम अख्तर और मधु कुमारी ने शिविर के सफल संचालन में योगदान दिया।
समाप्ति – भविष्य में भी जारी रहेगा यह अभियान
इस शिविर के आयोजन से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी और युवाओं में सेवा भाव को बढ़ावा मिला। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि रक्तदान को और अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह विचार हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए, क्योंकि एक यूनिट रक्त, तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की सहायता करते हैं, बल्कि समाज में परोपकार और मानवीय मूल्यों को भी प्रोत्साहित करते हैं।