खबर सहारनपुर से
खनन से भरे अनियंत्रित डंपर मे विधायक आशु मलिक की गाड़ी में मारी टक्कर – बड़ा हादसा होने से बचा- हादसे की सूचना के बाद विधायक के आवास पर उनके चाहने वालों का ताता लगा हुआ है
कोतवाली नगर क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक डंपर में विधायक आशु मलिक की गाड़ी में सीधे टक्कर मार दी – विधायक गाजियाबाद अपने घर से बेहट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय जा रहे थे – हादसा सवेरे 5:00 पुरानी चुंगी के पास का बताया जा रहा है – हादसे में विधायक की गाड़ी अक्षतिग्रस्त हो गई – जबकि गाड़ी में सवार विधायक आशु मलिक बाल बाल बच गए – सड़कों पर तेज गति से दौड़ते डंपर अब अनियंत्रित हो रहे हैं- जिन पर पुलिस प्रशासन का कोई कानून लागू नहीं हो रहा है- जिसके चलते हादसे लगातार बढ़ रहे है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़