अवकाश के दिन शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

कटनी – राज्य शासन के महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देशों के परिपालन मे जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय माह मार्च 2025 में होली अवकाश 14 मार्च 2025 को छोड़कर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश 15 मार्च शनिवार व 16 मार्च रविवार सहित) शासकीय एवं पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे।

जिला पंजीयक पंकज कोरी ने आम नागरिकों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

21:43