
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं। घटना 11 मार्च को दिव्यांग बालिका के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी की बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पिता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह