अब तक निकाला 70 से अधिक डम्फर मालवा
नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 14 की पार्षदो तबस्सुम मिर्ज़ा ने अपने वार्ड में आ रहे समस्त नालो में 25 सालो से जमा मलवा निकल कर जनता को दे रही है राहत
तब्बसुम मिर्ज़ा ने बताया कि मुझसे पूर्व में जो भी जनप्रतिनिधि रहे हो मैं उन पर टिप्पणी करना नही चाहती हु जनता ने जिस विश्वास के साथ हम पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हु हमारा मानना है कि पूर्व में हमारे वार्ड की बस्ती जो जलमग्न हो जाती है वो हमारे कार्य काल मे ना हो इस ही सोच को लेकर वार्ड 14 में नालो की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है पार्षद प्रतिनिधि आसिफ मिर्ज़ा ने बताया कि महापौर राजीव अग्रवाल के निर्देशन में वार्ड 14 में 10 जून से में चैन माउंडिंग मशीन को चला रखा है अब तक तकरीबन 80 से 90 डम्फर कचरा एकत्रित हो चुका जिसको एक दो दिन में टीचिंग ग्राउंड पर पहुचाने की व्यवस्था कि जाएगी
पार्षद तबस्सुम मिर्ज़ा ने बताया की वार्ड 14 के सजंय गांधी नगर इलाके की जनता का कहना है कि आज तक 25 सालो में हमने कभी इस तरह नालो की सफाई होते नही देखी है जो अब हो रही है हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे है इस काम को करवाने में मुझे महापौर राजीव जी अग्रवाल आयुक्त श्रीमती कीर्ति राठौर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ऋचा गौतम स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश जी पचेरवाल स्वास्थ्य निरीक्षक सेक्टर 7 अर्जुन जी संगत, सलीम दुर्रानी सहित वार्ड 14 में लगे सफाई कर्मचारीयो सहित वार्ड की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है
ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद