G-2P164PXPE3

सहरसा जिले में होली और रमजान शांति पूर्ण तरिके से संपन्न

सहरसा जिले में होली और रमजान शांति पूर्ण तरिके से संपन्न हुआ जिसमें रमजान में नबाज अदा करनें के बाद होली में रंग खेलते महिषी प्रखंड के राजनपुर पंचायत क़े मुस्लिम समुदाय के लोग दिया एकता और भाईचारा का संदेश राजनपुर पंचायत के गरीबों व शोषितों के नेता मीर रिजवान ने कहा की होली किसी धर्म का त्योहार नही हैं ये खुशियों और भाईचारे का महापर्व हैं जिसमें हमलोग एक होकर मिलते हैं ।

संपादक – अंशु कुमार ठाकुर सहरसा, बिहार।

Leave a Comment

18:51