सहरसा जिले में होली और रमजान शांति पूर्ण तरिके से संपन्न हुआ जिसमें रमजान में नबाज अदा करनें के बाद होली में रंग खेलते महिषी प्रखंड के राजनपुर पंचायत क़े मुस्लिम समुदाय के लोग दिया एकता और भाईचारा का संदेश राजनपुर पंचायत के गरीबों व शोषितों के नेता मीर रिजवान ने कहा की होली किसी धर्म का त्योहार नही हैं ये खुशियों और भाईचारे का महापर्व हैं जिसमें हमलोग एक होकर मिलते हैं ।
संपादक – अंशु कुमार ठाकुर सहरसा, बिहार।