
उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों की बैठक लेकर राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की ई-केवायसी कराई जाए
स्व रोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो
– कलेक्टर
नि:शुल्क Ekyc कराई जा रही हैं राजगढ
17 मार्च, 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उचित मूल्य दुकानों के संचालकों की हर पखवाडे बैठक लेकर उनको राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहयिों की ई-केवायसी करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि भविष्य में ई-केवायसी के अभाव में किसी हितग्राही की राशन आपूर्ति बाधित न हो।
सोमावार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों के बनाए जा रहे प्रमाण-पत्र के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व रोजगार योजना में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान निर्धारित लक्ष्य अर्जित किए जाएं। बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।