विजयराघवगढ़ अंतर्गत ग्राम सलैया कोहारी में निरंतर तीन दिनों से पूरे गांव की बिजली ढप,
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवी और बारहवीं के छात्रों को पढ़ाई करने में हो रही है समस्या,
बिजली न होने की वजह से छात्र छात्राओं के भविष्य पर मंडरा रहा है खतरा,
कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम सलैया कोहारी में पिछले दो से तीन दिनों से बिजली पुर्तः बंद है जिसके चलते अब ग्राम वाशियो को भीसड़ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , सबसे बड़ी समस्या तो उन छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर है जो निरंतर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए है , लेकिन बिजली गुल होने की वजह से अब उन्हें पढ़ाई करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है और साथ ही रात के समय में मोमबत्ती जलाकर अपने भविष्य को उजागर करने का प्रयास करना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार सलैया गांव के एक तिहाई से कम लोगों के घरेलू और खेत के बिजली बिल लंबे समय से जमा नहीं हुए है जिसकी वजह से बिजली विभाग को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि उन बच्चों के भविष्य का क्या जो अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरे जी जान के साथ कर रहे है
साथ ही ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि जब बिजली बिल गांव के महज कुछ लोगों का ही बाकी है तो उन लोगों का क्या कुसूर है जो समय समय पर अपने बिजली बिल का भुगता। कर रहे है फिर भी उनकी बिजली पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी हुई है । यह तो वही बात हो गई कि करे कोई और भरे कोई ।
कैमोर से इंडियन टीवी न्यूज संवादाता श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।