
विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को अपनी और से शुभकामना देता हू। योग प्राणायाम हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है,और आज जो महामारी कोरोना के रूप में हमारे सामने है,उससे भी बचने का उपाय योग के माध्यम से हम सबको मिलता है।
गर्व है आज कि उस ज्ञान को भी विश्व ने माना जो प्राचीन काल से भारत में प्रचलित है । योग का मतलब साधना, योग का मतलब निरोगी, योग का मतलब मन को शांति।। विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
“योग से हमे वो आत्मविश्वास और मनोबल मिलता है,जिससे हम संकटो से जूझ सके,जीत सके।
योग से हमे मानसिक शांति,संयम और सहनशक्ति मिलती है।
‘समत्वम योग उच्यते’ अर्थात अनुकूलता-प्रतिकूलता,सफलता-विफलता,सुख-संकट,हर परिस्थिति में समान रहने,अडिग रहने का नाम ही योग है।
इंडियन टीवी के लिए
शाजापुर से संतोष सूर्या परमार की रिपोर्ट