RSS काशी प्रांत ने लिया समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में एकजुटता दिखाने का आह्वान
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
सामाजिक समरसता और सेवा कार्यों पर विशेष जोर
संघ की प्रतिनिधि सभा में सामाजिक समरसता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। काशी के लाजपत नगर में घरेलू हिंसा और नशे की समस्या से 20 परिवारों को बचाने, मिर्जापुर के गोड़सर में धर्मांतरण रोकने और प्रयागराज में वंचित समाज के संतों को कुंभ स्नान में सहयोग देने जैसे कार्यों की सराहना की गई।
शताब्दी वर्ष के प्रमुख कार्यक्रमयुवाओं के लिए विशेष आयोजन: संघ के विस्तार और मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
होली मिलन समारोह का आयोजन
पत्रकार वार्ता के बाद होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें पू. उप्र क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष जी, राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत जी, काशी विभाग प्रचारक नितिन जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख अंबरीष, विश्व संवाद केंद्र काशी के कार्यालय प्रमुख अमित जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख हैं:
हर गांव, हर बस्ती संपर्क अभियान: 5 से 30 नवंबर 2025 के बीच घर-घर जाकर संघ का संदेश पहुंचाया जाएगा।
हिंदू सम्मेलन: फरवरी 2026 तक सभी मंडलों और बस्तियों में सम्मेलन आयोजित होंगे।
सामाजिक सद्भाव बैठकें: समाज को जोड़ने के लिए विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।
महत्वपूर्ण नागरिक संवाद: जिला स्तर पर प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम होंगे