
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
सीमा सुरक्षा बल की 19वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर, ग्वालियर (म.प्र.) में 18 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 11 फ्रंटियर की टीमों के 143 कमांडो ने भाग लिया। यह बल स्तर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें कमांडो के युद्ध-कौशल जैसे रिफ्लेक्स शूटिंग, कॉम्बैट शूटिंग, ग्रामीण व शहरी युद्धनीति की योजना और निष्पादन, ब्रीफिंग, नेविगेशन और युद्ध परिस्थितियों का सामना करने के लिए व अन्य आवश्यक कौशल का परीक्षण किया जाता है। 11 कर्मियों वाली एक टीम को शहरी और जंगली परिदृश्य में युद्ध कौशल की विभिन्न कसोटियों पर परखा जाता है। सभी टीमों को एक निश्चित समय के भीतर दिये हुये मिशन को को पूरा करना होता है। इस प्रतियोगिता से सीमा सुरक्षा बल की केन्द्रीय कमांडो टीम को अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता (ALL INDIA POLICE COMMANDO COMPETITION) में भाग लेने के लिए चुना जाता है।
प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने प्रथम स्थान हासिल किया और प्रतिष्ठित आर के वाधवा ट्रॉफी हासिल की। कश्मीर फ्रंटियर की टीम द्वितीय स्थान व जम्मू फ्रंटियर तृतीय स्थान पर रही। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के कमांडो CT KARUNAKARA MURMU को उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ कमांडो चुना गया और उन्हें प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ कमांडो की “BEST COMMANDO” ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर सिंह, भा.पु.से. अपर महानिदेशक/निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर ने प्रतियोगिता के दौरान स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए टीमों की सराहना की और विजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा और देश में आतंकवादी/नक्सली चुनौतियों से निपटने हेतु कमांडो प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। यह प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल के आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य” को सार्थक करते हुए सीमा सुरक्षा बल कमांडो को हर परिस्थिति से जूझने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करती है।
समारोह के दौरान ब्रजेश कुमार, महानिरीक्षक / संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर व अकादमी टेकनपुर में पदस्थ सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।