नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग
हजारीबाग: नगरपालिका आम निर्वाचन- 2025 नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप/अंतिम प्रकाशन विहित प्रपत्र A तथा नक्शा में बिंदुवार त्रुटिनिराकरण करते हुए कर दी गई है। सभी वार्ड के प्रपत्र A में मतदान केंद्र संख्या में आवश्यक सुधार किया गया है। सभी वार्ड के नक्शा में मतदान केंद्र भवन को दर्शाया गया है। सभी वार्ड के प्रपत्र A में क्रमांक 1 से 4 (कुल मतदाताओं की संख्या एवं मतदान केंद्रों की संख्या/औसत मतदाताओं की संख्या एवं मतदान केंद्र भवनों की संख्या अंकित किया गया है। वार्ड संख्या 12, 21, 22, 30 एवं 31 के प्रपत्र A में मतदान केंद्र का क्षेत्र विस्तार/मोहल्ला प्रपत्र 01 गजट के रूप सुधार किया गया है।